कोरोना को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, लोगो के साथ अब हो रहा ऐसा…

वहीं, तीन लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 8014 और मृतकों की संख्या 325 हो गई है। वहीं, भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार राजधानी में गुरुवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 142 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

 

इंदौर-भोपाल में मिले इन 299 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 36,033 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 8014, भोपाल 7257, ग्वालियर, 2659, मुरैना 1690, जबलपुर 1564, उज्जैन 1238, खरगौन 828, नीमच 792, सागर 727, बड़वानी 802, खंडवा 680, बुरहानपुर 488, भिण्ड 479, देवास 451, रतलाम 489, मंदसौर 460, धार 455, छतरपुर 369, रायसेन 378, रीवा 388, टीकमगढ़ 319, राजगढ़ 389, विदिशा 358, शाजापुर 301, शिवपुरी 342, सीहोर 315, श्योपुर 251, बैतूल 274, दतिया 233, होशंगाबाद 268, हरदा 220, दमोह 252, सतना 204, छिंदवाड़ा 202, अलीराजपुर 181, नरसिंहपुर 207, कटनी 174, झाबुआ 165, बालाघाट 149, पन्ना 106, सिंगरौली 114, आगरमालवा 96, अशोकनगर, 99, सीधी 108, शहडोल 87, गुना 89, अनूपपुर 75, निवाड़ी 53, उमरिया 46, सिवनी 52, डिंडौरी 53 और मंडला 43 मरीज शामिल हैं।

इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने गुरुवार को बताया कि एमजीएमजी मेडिकल कॉलेज द्वारा बुधवार देर रात जारी की गई 2060 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 157 नये संक्रमित मिले हैं।

वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 932 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, यहां अब तक 26,064 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब यहां सक्रिय प्रकरण 8900 के करीब हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां अब दो जिलों में कोरोना के 299 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 36 हजार के पार पहुंच गई है।