सामने आई ये बड़ी खबर, 20 अप्रैल से देश भर में होगा…

 भीलवाड़ा पॉजीटिव मरीज शून्य घोषित होने के साथ कोरोना मुक्त हो गया. यहां 28 मरीज मिले, जिसमें आखिरी दो मरीज 17 अप्रैल को स्वस्थ हो गए.

 

केरल का पथनमतिट्ठा जिला अभी भी हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में है. यहां कुल 15 मरीज मिले, पर चार स्तरीय तालाबंदी से नए मरीज नहीं बढ़े.

यूपी में बरेली, पीलीभीत, महाराजगंज, हाथरस, प्रयागराज कोरोना मुक्त हो गए हैं. शाहजहांपुर भी इसी राह पर है. अहमदाबाद 143 नए केस गुजरात में शनिवार को 176 नए मुद्दे मिले, अकेले 143 अहमदाबाद से इंदौर 50 नए केस मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को 50 नए मरीजों के साथ 892 मरीज हो गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,792 मुद्दे हैं व इससे मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 488 हो गई.

इस आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मृत्यु हुई है व संक्रमण के 957 नए मुद्दे सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि वैसे संक्रमण के 12,289 मुद्दे हैं.

जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं व अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 328 केस आए.

इसके बाद गुजरात से 280, दिल्ली से186, यूपी से 125, राजस्थान से 122, मध्य प्रदेश से 92, तेलंगाना से 43, कर्नाटक से 25, केरल से 4, आंध्र प्रदेश से 31, पश्चिम बंगाल से 32 और पंजाब से 23 केस आए हैं.

केंद्र व प्रदेश सरकारें कोरोना से जंग में मिसाल पेश करने वाले जिलों या शहरों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कुछ ढील दे सकती है. माना जा रहा है

जिन जिलों में अभी तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है या जिन जिलों या शहरों में करीब दो सप्ताह से कोई नया मरीज नहीं मिला है, वहां कुछ छूट दी जा सकती है.

जिन क्षेत्रों में सभी मरीज अच्छा हो चुके हैं, वहां भी ऐसी राहत की घोषणा हो सकती है. केन्द्र की लिस्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत सभी राज्यों ने अपने जिलों या शहरों को रेड जोन, ऑरेंज जोन व ग्रीन जोन में बांटा है व इसी के अनुसार ढील मिल सकती है.