शेयर बाजार में देखने को मिली साल की बड़ी गिरावट, यहाँ जाने आज का रेट

केंद्र सरकार के 20 लाख रुपए के विशाल पैकेज के बावजूद शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी है. साफ है कि बाजार को केंद्र सरकार की घोषणाओं से ज्‍यादा फायदा होने की कोई उम्मीद नहीं है.बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 542 अंक की गिरावट के साथ 31,466.33 पर खुला है.

सेंसेक्स के जिन शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली, उनमें बजाज फाइनेंस (2.31 फीसद), नेस्ले इंडिया (1.38 फीसद), आईटीसी (0.76 फीसद), सनफार्मा (0.69 फीसद), भारती एयरटेल (0.23 फीसद) और हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर शामिल था, जिसमें 0.36 फीसद की तेजी देखने को मिल रही थी.