शेयर बाजार में आज जारी है उठापटक, ये रहा महान शेयरों का हाल…

आज शेयर बाजार में खुलने के साथ ही उठापटक जारी है. मामूली बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार में गिरावट भी देखी गई. आज प्री-ओपन बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में मिलाजुला ही कारोबार हो रहा था

आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई और शुरुआत में ही सेंसेक्स 180 अंक कमजोर दिख रहा था. हालांकि कारोबार शुरु होने के 5 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स दोबोरा से 31,000 के पार आ गया था. शुरुआत में सेंसेक्स 94.72 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,064.90 पर कारोबार कर रहा था.