बड़े ही आसान तरीके से घर पर बनाए ब्रेड पिज़्ज़ा, यहां देखे इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री
bread 8 पीस
मक्खन जरुरत के अनुसार
प्याज एक लंबे में कटा हुआ
शिमला मिर्च एक लम्बे में कटा हुआ
टमाटर पतला कटा हुआ


काली मिर्च पाउडर एक चुटकी
oregano आधा चम्मच
mozerella cheese जरुरत के अनुसार
chilli flakes जरुरत के अनुसार
बनाने की विधि
Bread pizza recipe in Hindi के लिए bread का एक पीस लेकर उसके एक सिरे पर मक्खन लगा देंगे. फिर उसके बाद फिर दूसरे सिरे पर topping के लिए सबसे पहले pizza sauce या tomato sauce लगा देंगे. फिर उसके बाद थोड़ा सा mozerella cheese लगा देंगे फिर उसके बाद कटी हुई सब्जियों को थोड़ा-थोड़ा करके layer लगा देंगे जैसे की सबसे पहले शिमला मिर्च की 4 पीस लगा देंगे. फिर उसके बाद प्याज के 4 पीस लगा देंगे.
फिर उसके बाद टमाटर का 4 पीस लगाकर दुबारा से उसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ mozerella cheese का layer लगा देंगे. उसके ऊपर से एक चुटकी से भी कम काली मिर्च पाउडर, italian herbs, oregano डालकर गैस पर धीमी आंच करके तवा रख देंगे. फिर उसके बाद तैयार किए हुए bread pizza के slices को धीमी आंच पर एक एक करके रख देंगे.
फिर उसके बाद एक ढक्कन की सहायता से ढककर cheese को melt होने तक इस bread pizza को पकाएंगे. जब हमारा cheese melt हो जाए तब इसका मतलब है bread pizza बनकर तैयार हो चुका है. तो फटाफट bread pizza पर red chilli flakes छिड़ककर गरमा गरम खाने के लिए अपने परिवार वालों को serve कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो bread pizza के ऊपर tomato sauce लगा serve कर सकते हैं.