आंखों के काले घेरे को दूर करने के लिए बेहद लाभकारी है दूध, जानिये कैसे

आंखों के काले घेरे आपकी खूबसूरती को बिगाड़ते हैं, जिसके कारण चेहरे को ग्लो ही गायब हो जाता है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप दूध के इस्तेमाल से आंखों के डार्क सर्कल्स से पा सकते हैं छुटकारा। तो आइए जानिए किस तरह करना है दूध का इस्तेमाल…

– दूध में विटामिन ए और बी 6 होता है। ये आपकी स्किन में नए सेल्स बनाने में मदद करता है। वहीं, इसमें मौजूद विटामिन बी 12 स्किन को लाइट करने में भी मदद करती है। इसके अलावा, दूध में मौजूद सेलेनियम धूप और फ्री रेडिकल से होने वाले डैमेज से बचाती है।

इस्तेमाल करने का तरीका:

– आंखों के काले घेरों को दूर करने के लिए दो कॉटन पैड लें और इसे ठंडे दूध में डुबो लें।

-अब इसे हल्का निचोड़कर आंखों पर रखें। 10 मिनट बाद दोबारा इसे ठंडे दूध में डुबोकर ऐसा करें और फिर ठंडे पानी से आंखें धो लें।

-हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल करें। इससे आपकी आंखें रिलैक्स भी होगी और किसी तरह के जलन से राहत मिलेगी।

-बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसमें गुलाबजल मिलाकर इस्तेमाल करें। आप चाहे तो डार्क सर्कल की परेशानी खत्म करने के लिए खीरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

-याद रखें इन उपायों के अलावा, आप पूरी नींद लें, आंखों को धूप से बचाकर रखें और इसे नियमित रूप से मॉइश्चराइज करना ना भूलें। अगर आप भी पाना चाहते हैं डार्क सर्कल से चुटकारा तो जरुर अपनाएं ये तरीका।