लॉकडाउन के बावाजूद नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या पहुंची 60 हज़ार के…

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 59,832 हो गई है जिसमें सक्रिय मामले 39,935 हैं जबकि 17,906 ठीक हो कर घर लौट चुके हैं वहीं 1,987 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हो चुकी है।

देश में सबसे ज्यादा संक्रमित कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र राज्य है जहां 19,063 लोग संक्रमित हैं वहीं 3470 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि 731 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर गुजरात में 7403 लो,ग संक्रमित हैं जिसमें से 449 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 1872 लोग ठीक हुए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने देश में लॉक डाउन के अंतर्गत कुछ गतिविधियों में छूट दे दी है, लॉक डाउन में ढील के बाद वाराणसी में पान की दुकान दोबारा खोल दी गई हैं जिसके बाद दुकानों के बाहर ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दी।