कोरोना को लेकर सामने आई ये बुरी खबर, दुनियाभर में हुआ ये…

दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में अबतक 3,460,413 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 111,189 लोगों की मौत हो चुकी है, और ठीक होने वालों की संख्या 2,615,254 पहुंच गई है.

 

तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है जहां अबतक 2,835,822 लोग संक्रमित हुए हैं और 53,994 लोगों की मौत हुई जबकि 2,096,068 ठीक हुए है.

चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 937,321 लोग संक्रमित है और अबतक 15,989 लोगों की मौत हो चुकी है और 749,423 ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

भारत के बाद चौथे नंबर पर रूस है जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां कोरोना के कुल मामले 935,066 हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका में 596,060, पेरू में 549,321, मेक्सिको में 537,031, कोलंबिया में 489,122, चिली में 390,037, स्पेन में 370,867 मामले हैं. .

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. ताजा अपडेट के मुताबिक दुनिया में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 22.3 मिलियन यानी की दो करोड़ 23 लाख से ऊपर हो गई है.

वहीं अब तक 7.85 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा कोरोना महामारी से अब तक 15,051,945 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

फिलहाल अमेरिका अब भी विश्व में महामारी को लेकर शीर्ष पर बना हुआ है. ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे पायदान पर है. अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 5,655,974 से ज्यादा हो गई है, जबकि वहां 1.75 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.