दो पहिए वाहनों के लिए आई बुरी खबर, अगले महीने से होगा…

ऐसे वाहन स्वामी अपने वाहन का पंजीकरण हर हाल में वर्तमान मार्च माह के अंत करा लें। अन्यथा उनके वाहन का पंजीकरण नहीं हो सकेगा।

 

पंजीकरण न होने पर वाहन को कबाड़खाने में भेजने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा।दरअसल मोटर वाहन बनाने वाली कम्पनियों ने BS-4 का वाहन बनाना बंद कर दिया है।

हालांकि अभी BS-4 के वाहन बिक रहे हैं, लेकिन उनकी बिक्री तब तक ही हो सकेगी जब तक परिवहन विभाग में उनका पंजीयन सम्भव है।

और पंजीयन केवल वर्तमान मार्च माह के अंत तक ही होगा।क्या आपने भारत स्टेज-4 (BS-4) का वाहन क्रय किया है और अभी परिवहन विभाग में पंजीकरण नहीं कराया है।

तब यह खबर आपके काम की है। खबर उनके भी काम की है जिन्होंने वाहन क्रय कर अन्य जनपद से अभी केवल अस्थाई पंजीकरण कराया है। अभी तक स्थाई पंजीकरण नहीं कराया है।