कोरोना वारियर्स पर हमला करना अब लोगो को पड़ेगा भारी, राष्ट्रपति ने दी ये मंजूरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोविड-19 महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर हिंसा के कृत्यों को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध बनाने वाले एक अध्यादेश को बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों तथा संपत्ति की रक्षा के लिए महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश 2020 की उद्घोषणा को मंजूरी दी है ।  कोरोना वारियर्स बने चिकित्साकर्मियों पर लगातार हमले की कई घटनाएं सामने आईं थी। इंदौर, मेरठ, अलीगढ़ और मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर जानलेवा हमले किये गये । जिसको देखते हुए डॉक्टर्स के राष्ट्रीय संगठन की ओर से गुरवार को विरोध प्रदर्शन का फैसला लिया गया था।

अध्यादेश के अनुसार ऐसी हिंसक कृत्य करने या उसमें सहयोग करने पर तीन महीने से पांच साल तक कैद और 50 हजार से लेकर दो लाख रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। गंभीर चोट/जख्म पहुंचाने पर दोषी को छह माह से लेकर सात साल तक कैद की सजा होगी और एक लाख से लेकर पांच लाख रूपये तक उस पर जुर्माना लगेगा।