मुस्लिम राष्ट्रों ने किया ऐसा काम, कहा करीब पांच वर्ष पुराना 

दुनियाभर में ऑयल बेचने वाले देश सऊदी अरब  कुवैत ने एक साझा ऑयल क्षेत्र से जुड़ा करीब पांच वर्ष पुराना   टकराव सुलझा लिया है

 

दोनों देश न्यूट्रल जोन में ऑयल उत्पादन पुन: प्रारम्भ करने पर सहमत हो गए हैं हालांकि सऊदी ने यह स्पष्ट किया है कि इस सहमति के कारण कच्चे ऑयल का उत्पादन कम करने की ओपेक की प्रतिबद्धता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनो पड़ोसी राष्ट्रों की जमीनी सीमाओं के बीच एक डिवाइडेड जोन है 2015 में एक टकराव के बाद से यहां के ऑयल क्षेत्र में उत्पादन रोक दिया गया था इस रोक से पहले यहां प्रतिदिन करीब तीन लाख बैरल ऑयल रोजाना निकाला जाता था लोकल मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, इस क्षेत्र की क्षमता प्रतिदिन पांच लाख बैरल ऑयल उत्पादन की है

अगर आपको नही पता तो बता दे कि टकराव समाप्त करने  क्षेत्र में पुन: ऑयल उत्पादन प्रारम्भ करने के लिए दोनों राष्ट्रों ने कुवैत में इस विषय में समझौते पर हस्ताक्षर किया सऊदी की तरफ से ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान ने समझौते पर हस्ताक्षर किया वह पिछले कुछ वर्ष से पड़ोसी देश से इस टकराव को सुलझाने की दिशा में कार्य कर रहे थे कुवैत की खबर एजेंसी ने बताया कि समझौते के इस खास पल के लिए भव्य समारोह आयोजित किया गया था इस दौरान कुवैत के विदेश मंत्री, ऊर्जा मंत्री एवं अन्य कई ऑफिसर मौजूद रहे थे इस बीच, सऊदी की सरकारी खबर एजेंसी ने बताया कि इस समझौते के कारण सऊदी अरब की उस प्रतिबद्धता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिसके तहत कच्चे ऑयल के उत्पादन को घटाकर 97 लाख बैरल रोजाना करने को बोला गया है