बादाम के तेल का इस्तेमाल करने से मिलता है ये लाभ

रुई को गुलाब जल में भिगोकर आंखों के नीचे लगाएं. कुछ देर के लिए इसे आंखों पर ही रखा रहने दें. थोड़ी देर बाद इसे हटा लें और स्किन को सूखने दें. इसके बाद बादाम की कुछ बूंदों को हाथ में लेकर प्रभावित स्किन पर हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद रातभर के लिए लगा रहने दें. कुछ दिनों तक लगातार ये क्रम दोहराएं. इससे काफी आराम मिलेगा.

आधा छोटा चम्मच शहद और इतना ही बादाम का तेल लेकर अच्छी तरह मिक्स करें. इसको आंखों के आसपास के एरिया में हल्के हाथों से मसाज करके लगाएं. रातभर के लिए इसे ऐसे ही लगा रहने दें. सुबह उठकर ठंडे पानी से आंखों को सामान्य पानी से धो लें.

एवोकाडो के 2-3 स्लाइस को मैश करके उसमें कुछ बूंदें बादाम के तेल की डालें. इस पेस्ट को आंखों के आसपास लगाएं और करीब आधा घंटा लगा रहने दें. इसके बाद ताजे पानी से धो लें. ध्यान रहे कि इस पेस्ट को बहुत सावधानी से लगाना है, वर्ना आंखों में जाने से परेशानी हो सकती है.

विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल स्किन के लिए काफी लाभकारी है. बादाम का तेल त्वचा के रंग को साफ करने के साथ स्किन पर चमक लाता है और ड्राईनेस को कम करता है. साथ ही इसके नियमित इस्तेमाल से झुर्रियों की समस्या दूर होती है, जिसके कारण लंबे समय तक बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर नहीं दिखता.

वहीं अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो गए हैं और कई तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद भी ये समस्या ठीक नहीं होती, तो आपको एक बार बादाम का तेल ट्राई जरूर करना चाहिए. जानिए काले घेरे दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए.