भारत के 48वें चीफ जस्टिस होंगे एन वेंकट रमण, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के पुन्नावरम गांव में 27 अगस्त 1957 में जन्मे न्यायाधीश रमण ने 10 फरवरी 1983 को वकील के तौर पर पंजीकरण कराया था।

 

वह 27 जून 2000 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश नियुक्त हुए और उन्होंने 10 मार्च 2013 से 20 मई 2013 तक आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम किया।

जस्टिस रमण को दो सितंबर 2013 को दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर पदोन्नत किया गया और 17 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया।

दरअसल हाल ही में मौजूदा चीफ जस्टिस शरद अरविंग बोबडे ने उनके नाम की सिफारिश की थी। नियमों के मुताबिक, मौजूदा सीजेआई अपनी सेवानिवृत्ति के एक महीने पहले, अपने उत्तराधिकारी को लेकर एक सिफारिश भेजते हैं।

जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। वहीं, एन वेंकट रमण वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज हैं। भारत के अगले चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस रमण का कार्यकाल लगभग 16 महीने का होगा। वह 26 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त होंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एन वेंकट रमण को सुप्रीम कोर्ट का अगला चीफ जस्टिस (CJI) नियुक्त किया है। वे भारत के 48वें CJI होंगे। उनके नाम की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी।