34 साल की ये महिला बनी इस देश की प्रधानमंत्री, जानिए- उनके बारे में कुछ खास बातें

अभी अभी मिली समाचार के मुताबिक सना मारिन फिनलैंड की नयी पीएम बनी हैं  वह सिर्फ 34 वर्ष की हैं वह देश के सियासी इतिहास में सबसे युवा पीएम हैं

बता दें कि फिनलैंड के पूर्व पीएम साउली निनीस्तो के पद से त्याग पत्र देने के बाद से सना मारिन के पीएम बनने के कयास लगाए जा रहे थे हालांकि, ऐसा नहीं है कि वह सीधे ही पीएम के पद पर काबिज हो गई हैं इससे पहले वह परिवहन  संचार मंत्री भी रही हैं

यूक्रेन के पीएम ओलेक्‍सी होन्‍चेरुक को पीछे छोड़ा:हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इसके साथ 34 वर्षीय मारिन संसार की सबसे युवा पीएम बन गईं हैं इसके पूर्व यह खिताब यूक्रेन के पीएम ओलेक्‍सी होन्‍चेरुक के नाम था उव वक्‍त वह संसार के सबसे युवा पीएम थे, लेकिन मारिन ने 34 साल में यह पद धारण कर सबसे युवा पीएम का खिताब अपने नाम कर लिया है जंहा पीएम पद के लिए चुने जाने के बाद मारिन ने बोला कि मैंने अपनी आयु या लिंग के बारे में कभी नहीं सोचा मैं मेरे पॉलिटिक्स में आने के कारणों  उन चीजों के बारे में सोचती हूं, जिनके लिए मतदाताओं ने हम पर भरोसा जताया है

कौन हैं सना मारिन;जानकारी के लिए हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मारिन का जन्‍म 16 नवंबर 1985 को फ‍िनलैंड में हुआ था साल 2015 में वह संसद सदस्‍य के रूप में निर्वाचित हुईं पहली बार वह 2019 में सरकार में शामिल हुईं सरकार में वह परिवहन और संचार मंत्री बनीं साल 2012 में वह प्रशासनिक विज्ञान में टैम्पियर विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक की डिग्री हासिल की इसके बाद वह पॉलिटिक्स में सक्रिय हुईं 2017 में उन्‍हें सिटी काउंसिल में चुना गया मारिल समान लिंग वाले पार्टनर की संतान हैं