किसान आंदोलन का 26वां दिन, आज होने जा रहा ये…

किसानों ने पहले ही देशभर के नेशनल हाइवे को टोलमुक्त करने की बात कही थी। अब 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे।

किसान आज फिर भूख हड़ताल करेंगे। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने एक दिन की भूख हड़ताल का ऐलान किया है। स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव का कहना है कि 21 दिसंबर को किसान सभी धरना स्थलों पर 24 घंटे का उपवास शुरू करेंगे। बता दें कि इससे पहले भी किसान एक दिन की भूख हड़ताल कर चुके हैं।

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का आज 26वां दिन है। कड़ाके की सर्दी और गिरते पारे के साथ-साथ कोरोना के खतरों के बीच बड़ी तादाद में किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर अपनी मांग को लेकर डटे हुए है।