50 हज़ार रुपए से प्रारम्भ हुई 16 वर्षीय किशोरी की…, खरीदने के लिए इकठ्ठा हुए…फिर…

कुछ सालों पूर्व आई फिल्म ‘अग्निपथ’ तो याद होगी. इस फिल्म में राउफ लाला बीच चौराहे पर एक लड़की को खड़ा कर बोली लगाता है.

अच्छा ऐसा ही दृश्य उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के भीतर आने वाले एक गांव में देखने को मिला है. यहां 20 से 80 वर्ष की आयु तक के लोग जुटे थे. 50 हजार रुपए से 16 वर्ष की किशोरी की बोली प्रारम्भ हुई. बोली लगाने वालों का नंबर आता तो वे बिलकुल अग्निपथ के दृश्य की तरह ही किशोरी को छूते. वहीं रोते-रोते किशोरी की आंखें लाल हो चुकी थीं, किन्तु किसी की आंखों में न तो शर्म थी  न ही मानवता.

इसी बीच किसी के द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के वहां पहुंचते ही भगदड़ मच गई  कई खरीदार भाग गए. दो स्त्रियों सहित सात लोगों को पुलिस ने अरैस्ट कर लिया. महिला सेल की सुरक्षा में किशोरी अपने परिजनों की प्रतीक्षा कर रही है. अहमदगढ़ थाना इंचार्ज धनेंद्र यादव ने बताया है कि रांची (झारखंड) की 16 वर्ष की लडक़ी की मां का लगभग एक वर्ष पहले निधन हो गया था. उसकी सौतेली मां ने रांची के गांव पिसका नगरी नारो बस्ती की निवासी कलावती को 50 हजार रुपए में बेच दिया.

कलावती किशोरी को लेकर नौरंगाबाद गांव पहुंची. सारे गांव में किशोरी के बेचे जाने की समाचार फैलाई गई. भीड़ जमा हुई तो बोली लगने लगी. एक शख्स ने 80 हजार रुपए की अधिकतम मूल्य लगाई थी, तभी पुलिस पहुंच गई. मौके से कलावती, खुर्जा निवासी राजेश देवी, धीरेंद्र, औरंगाबाद के गांव गंगाहारी निवासी जितेंद्र, इंद्र सिंह, अहमदगढ़ के नौरंगाबाद निवासी महेंद्र को अरेस्ट कर लिया है.