शाहीन बाग में शुरू हुआ ये, टूट रहा है प्रदर्शनकारियों का…हटने लगे लोग

स्थानीय लोग इसके पीछे अलग-अलग कारण बता रहे हैं. शाहीन बाग में धरनास्थल पर दिन के समय काफी कम लोग नजर आ रहे हैं, लेकिन शाम होने के साथ ही यहां भीड़ बढऩे लगती है.

 

शुक्रवार को दोपहर के समय धरनास्थल पर कोई 70-80 लोग ही नजर आए, जबकि कुछ दिन पहले तक इसी समय यहां 500 से 600 लोगों की भीड़ देखने को मिलती थी.

कई बार तो धरनास्थल हजारों की भीड़ से गुलजार रहता था. बाहर से भी लोग समर्थन जताने के लिए यहां पहुंचते रहे.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 84 दिनों से प्रदर्शनकारी जमे हुए हैं. करीब तीन महीने से यहां जमे प्रदर्शकारियों ने नोएडा और फरीदाबाद लिंक रोड को बंद कर रखा है.

इसके बावजूद सरकार सीएए पर कदम पीछे करने को तैयार नहीं है. इतना लंबा समय बीत जाने के बाद अब शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की भीड़ छंटने लगी है. धरनास्थल पर दिन में अब पहले जितनी भीड़ नहीं जुट रही है.