झारखंड में हेमंत सोरेन के शपथग्रहण के दौरान हुआ ऐसा, कहा सुरक्षा में भारी चूक

झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरने ने शपथ ग्रहण कर ली है. रांच के मोहरहाबादी मैदान में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन ने प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली.

 

सोरेन प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. प्रदेश की गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ ग्रहण करवाई है. सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कई सियासी दलों के नेता मौजूद थे.

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास सहित तमाम नेता शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. इससे पहले हेमंत ने जुलाई 2013 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी. जेएमएम-राजद-कांग्रेस के साथ मिलकर उन्होंने एक साल पांच माह पंद्रह दिनों तक सरकार चलाई थी.

आपको बता दें कि झारखंड विधानभा चुनाव में राजद  कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पार्टी ने चुनाव लड़ा था. चुनाव नतीजों में हेमंत सोरेन के गठबंधन ने झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में से 47 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाने का बहुमत प्राप्त किया हैं. वहीं इस हेमंत सोरेन महागठबंधन की विरोधी पार्टी बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा  सिर्फ 25 सीटों पर सिमट कर रह गई.