भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्किट, सेंसेक्स 76.47 अंक से लुढका

दिनभर के कारोबार के बाद हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 76.47 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के बाद 40,575.17 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 30.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के बाद 11,968.40 के स्तर पर बंद हुआ.

ऐसा रहा महान शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो गुरुवार को जी लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स, भारत यूनिलीवर, एसबीआई, आईसीआईसीआी बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक  एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं बीपीसीएल, कोल इंडिया , टाटा स्टील, यस बैंक, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, गेल, आईटीसी, मारुति  यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो पीएसयू बैंक, एफमसीजी, ऑटो  मेटल लाल निशान पर बंद हुए. वहीं रियल्टी  मीडिया हरे निशान पर बंद हुए.

गिरावट के साथ खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 22.87 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के बाद 40,628.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 12.97 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के बाद 11,986.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बुधवार को 40,651.64 के स्तर पर बंद हुआ था सेंसेक्स 

पिछले कारोबारी दिन शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 181.94 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के बाद 40,651.64 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 59 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के बाद 11,999.10 के स्तर पर बंद हुआ था.