इस नियम के चलते अब कुतों को भी पहना पड़ा हेलमेट, जानें क्यों…

सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है ज‍िसमें एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा है. हैरत की बात यह है क‍ि उसने कुत्ते को हेलमेट भी पहना रखा है. यह वीड‍ियो तमिलनाडु का है.

तमिलनाडु में एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को इंसान की तरह बाइक पर पीछे बैठाकर ले जा रहा था. कुत्ते को हेलमेट पहनाया गया था.

यह नजारा देख कुछ लोगों ने चलती बाइक और उस पर बैठे कुत्ते का वीड‍ियो बना ल‍िया.

कुछ लोग बाइक चलाने वाले की आलोचना कर रहे हैं क‍ि इस तरह कुत्ते की ज‍िंदगी र‍िस्क में डालकर क्यों ले जा रहे हो?

कुछ लोग यह देखकर बाइक राइडर का हौसला भी बढ़ा रहे हैं क‍ि उसने अपने पालतू कुत्ते की सेफ्टी के ल‍िए अच्छा कदम उठाया.