टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने किया ये काम , देख लोग हुए हैरान

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।

सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के बावजूद हमें इस तरह खेलने का मौका मिल रहा है, यह बड़ी बात है। यह हम सभी के लिए बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती है।

राहुल सर का साथ होना शानदार है, मैंने उनके बारे में काफी कुछ सुना है। यह उनके साथ मेरा पहला दौरा है, लेकिन मैंने कई लोगों से सुना है कि वह काफी शांत रहते हैं, उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।’

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों श्रीलंका में हैं। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव का भारतीय टीम के साथ यह पहला दौरा है।

भारत को श्रीलंका में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर दूसरे दर्जे की टीम इंडिया आई है क्योंकि विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है।

वनडे और टी20 सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं और हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। सूर्यकुमार यादव ने हेड कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की है।