9/11 की 20वीं बरसी पर तालिबान करेगा ये काम , पाकिस्तान को भेजा न्यौता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने सरकार गठन के दौरान कुछ खास देशों को न्यौता भेजने का भी ऐलान किया है। ये देश हैं तुर्की, चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान और क़तर।

इनमें से एक क़तर को छोड़ दें, तो बाकी के तमाम देशों के साथ अमेरिका के रिश्ते ख़राब हैं अब ऐसे में अमेरिकी विरोधी देशों को ही न्यौता देकर एक तरह से तालिबान ने ये साफ़ कर दिया है कि उसकी सरकार में अमेरिका से ज़्यादा चीन, रूस और पाकिस्तान की ही चलेगी।

तालिबान की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल यानी 9/11 की 20वीं बरसी पर हो सकता है। 20 साल पहले कल ही के दिन अमेरिका के ट्विन टॉवर पर हमला हुआ था ।

जिसे दुनिया 9/11 के नाम से जानती है। ये हमला आतंकी संगठन अल कायदा ने कराया था जिसका सरगना ओसामा बिन लादेन था। उस समय अफगानिस्तान में तालिबानियों की सरकार थी।

तालिबानियों ने अफगानिस्तान में अल कायदा को संरक्षण दिया था और अब जब 20 साल के बाद जब अफगानिस्तान में दोबारा तालिबानियों की सरकार बनने जा रही है तो उन्होंने शपथग्रहण के लिए उसी दिन को चुना जिस दिन अमेरिका के ट्विन टॉवर पर हमला हुआ था।