पाकिस्तान में घुस गया तालिबान, फहराया झंडा, देख उड़े इमरान सरकार के होश

जैसी करनी वैसी भरनी वाली कहावत पाकिस्तान (Pakistan) पर फिर चरितार्थ हो रही है. इस्लामाबाद की लाल मस्जिद (Lal Masjid) पर फहराते तालिबानी झंडे ने इमरान सरकार के होश उड़ा दिए हैं.

इस्लामिक कट्टरता का गढ़ कही जाने वाली लाल मस्जिद के कट्टरपंथी मौलाना अब्दुल अजीज ने महिलाओं के मदरसे जामिया हफ्सा पर फहराते तालिबान (Taliban) के झंडे का न सिर्फ बचाव किया है, बल्कि उसे उतारने पहुंची पुलिस को भी धमकी दे डाली. इस बाबत एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मौलाना की पाकिस्तान तालिबान के नाम पर धमकाने की बात साफतौर पर सुनी जा सकती है.

वायरल वीडियो में मौलाना तालिबान का झंडा उतारने पहुंचे पुलिसवालों को धमकाते हुए कह रहे हैं कि ऐसा करने पर पाकिस्तान तालिबान उन्हें कतई माफ नहीं करेगा. इसके साथ ही मौलाना यह भी कहते हैं कि अगर यही सब करना है तो ऐसी नौकरी करने से कोई फायदा नहीं है.

मौलाना पुलिस वालों को सलाह देते नजर आ रहे हैं… इस नौकरी को छोड़ो, अल्लाह अच्छी नौकरियां देगा. कुछ फुटेज में मौलाना हाथ में रायफल थामे मदरसे के बाहर बैठे नजर आ रहे हैं. यही नहीं, मौलाना को घेर कर अच्छी खासी तादाद में महिलाएं भी खड़ी हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के पहुंचते ही मदरसे की छत खुले मैदान में महिलाएं पहुंच गई थीं.

हालांकि इस वीडियो हाथ में रायफल थामे मौलाना का वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही लाल मस्जिद के मदरसे से तालिबान का झंडा उतार लिया गया. साथ ही अफगानी तालिबान का झंडा फहराने के आरोप में मौलाना पर एक केस भी दर्ज कर लिया गया.

हालांकि मदरसे में तालिबानी झंडा कोई पहली बार नहीं फहराया गया है. इसके पहले अगस्त में भी तालिबान का झंडा दिखा था. तो मौलाना ने शरिया का हवाला देकर लाल मस्जिद में फतह मुबारक कांफ्रेस आयोजित करने की बात कही थी.