कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने देश के लिए उठाया अबतक का सबसे बड़ा कदम

भारत में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है। वायरस के खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं। चीन में इसकी वजह से अब तक 304 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत ने रविवार को चीन में रहने वाले चीनी और विदेशी यात्रियों के लिए ई-वीजा सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से कोरोना वायरस से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। मैं नियमित रूप से केरल के स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में हूं।’ उन्होंने कहा कि चीन, थाईलैंड, और सिंगापुर से लौटने वाले लोगों के लिए हमने सर्वोत्तम स्क्रीनिंग की सुविधा सुनिश्चित की है।

यह चीनी पासपोर्ट के धारकों और चीन में रहने वाले अन्य देशों के लोगों पर लागू होता है। इसके साथ ही ये भी बताया गया कि पहले से ही जारी किए गए ई-वीजा फिलहाल मान्य नहीं हैं।

केरल में आज सुबह भारत में कोरोना वायरस का दूसरा मामला फिर से सामने आया, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने आज कहा कि रोगी की अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में एक आइसोलेशन वार्ड में निगरानी की जा रही थी। पहला मामला भी तीन दिन पहले केरल से ही सामने आया था।

रविवार को भारत ने कोरोना वायरस के प्रकोप वाले चीन के वुहान शहर से 323 भारतीयों और सात मालदीव के नागरिकों को एयरलिफ्ट किया, जिनकी कुल संख्या 654 तक पहुंच गई।

बता दें कि वायरस की शुरूआत दिसंबर में वुहान में हुई थी और तब से यह दुनिया भर के कई शहरों में फैल गया है। चीन में कोरोना वायरस के 14,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकि है। चीन के एक दर्जन से अधिक शहरों में 5.6 करोड़ लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है।