IPL 2020 में महेंद्र सिंह धोनी को मिली इस टीम में जगह, जानिए ये है वजह

वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक धोनी 2021 के लिए होने वाली नीलामी हिस्सा लेंगे क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया है।

 

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा, “लोग कह रहे हैं कि वो कब रिटायर होंगे। वो कितने समय तक खेलेंगे। वो खेलते रहेंगे। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं।

वो अगले साल भी खेलेंगे और आईपीएल की नीलामी में जाएंगे। मैं आपको बताना चाहता हूं कि उन्हें रिटेन किया जाएगा। तो फिर किसी के दिमाग में किसी प्रकार की शंका नहीं रहनी चाहिए।”

38 साल के धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को तीन आईपीएल खिताब जिताए हैं। उनकी कप्तानी में ही भारत ने 2007 में आईसीसी टी-20 विश्व कप और 2011 में आईसीसी 50 ओवर विश्व कप जीता है।

हालांकि 2019 में इंग्लैंड में आयोजित हुए विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच के बाद से धोनी टीम इंडिया से बाहर हैं।

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास का अफवाहों के बीच बीसीसीआई ने भले ही इस पूर्व कप्तान को सालाना कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ‘थला’ का साथ ना छोड़ने का फैसला किया है।

आईपीएल की सबसे सफल टीमों के एक सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा है कि वो 2021 सीजन के लिए भी धोनी को रीटेन करेंगे।