भारत में लांच हुई Land Rover Discovery Sport, जानिए ये है कीमत

लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के बेस वेरिएंट ‘Sport S’ को कंपनी ने 57.06 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है.

 

जबकि इसके टॉप वेरिएंट ‘R-Dyanamic SE’ की एक्स-शोरूम कीमत 60.89 लाख रुपये रखी गई  है.टाटा की मालिकाना हक वाली कंपनी जैगुआर लैंड रोवर भारतीय मार्केट में अपनी गाड़ियों के अपग्रेडेड फेसलिफ्ट मॉडल्स उतार रही है.

रेंज रोवर इवोक के बाद अब कंपनी ने अपनी एक और पॉपुलर एसयूवी Land Rover Discovery Sport काफेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है.