ताइवान ने शुरू की अब सैन्य तैयारी , देख उड़े चीन के होश

शी जिनपिंग ने बीजिंग की सत्ता संभालने के बाद से ही ताइवान पर अपनी नजरें तिरछी कर रखी हैं. ताइवान को चीन का हिस्सा मानते हुए शी जिनपिंग धमकी तक दे चुके हैं कि बीजिंग बलपूर्वक इस द्वीप पर कब्जा कर लेगा.

खासकर 2016 में त्साई इंग वेन के ताइवान के नए राष्ट्रपति बतौर कामकाज संभालने के बाद ड्रैगन की धमकियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं. ऐसे में ताइवान ने भी अब सैन्य तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. इस कड़ी में ताइवान की वायुसेना ने आधुनिक लड़ाकू विमानों के साथ बेहद अनूठा युद्धाभ्यास किया. ताइवान के लड़ाकू विमानों ने हवाई पट्टी की उपलब्धता नहीं होने की दशा में अपने विमानों को अनानास के खेतों समेत हाई-वे पर लैंड कर तुरत-फुरत ईंधन भरवा वापस उड़ान भरी.

गौरतलब है कि चीन बार-बार ताइवान के हवाई क्षेत्र का अतिक्रमण कर अन्य हथकंडे अपनाकर आक्रामक रुख दिखा रहा है. इससे आजिज ताइवान ने आत्मरक्षा में युद्धाभ्यास कर डाला. 5 सितंबर को शुरू हुए युद्धाभ्यास में ताइवान का एक एफ-16 विमान उड़ान भरने के बाद अनानास के खेत में उतरा. फिर दोबारा उड़ान भरने से पहले तेजी से ईंधन भराया.

इस अभ्यास के तहत जिआडोंग में ताइवान निर्मित स्वदेशी रक्षात्मक लड़ाकू, अमेरिका निर्मित एफ-16, फ्रांस निर्मित मिराज 2000-5 एक पूर्व चेतावनी लड़ाकू विमान ई-2के खेतों के बीच हाईवे पर लैंड हुए.

मकसद यही था कि दुश्मन यदि ताइवान के हवाई अड्डे क्षतिग्रस्त कर दे तो उस स्थिति में वे क्या कर सकते हैं. इससे पहले 6 सितंबर को ताइवान वायुसेना ने चीन के करीब स्थित ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में परमाणु हथियारों से युक्त बमवर्षकों समेत 19 युद्धक विमानों ने उड़ान भरी थी. रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि ताइवानी युद्धक विमान चीनी विमानों को चेतावनी देने के लिए भेजे गए थे.