51 साल की उम्र में तब्बू ने किया ये काम , देख लोगो को नहीं हो रहा विश्वास

तब्बू ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर तहलका मचा दिया है. तब्बू गोवा के बीच पर सिजलिंग अवतार में फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं.तब्बू ने ये फोटोशूट गोवा के बीच पर स्थित गार्डन में करवाया है.

समंदर किनारे तब्बू ने व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है एक्ट्रेस के इस कातिलाना लुक को देखकर उनके फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं.तब्बू ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गोवा हमेशा अच्छा रहता है…तब्बू के सिजलिंग लुक और उनकी दमदार एक्टिंग के दीवाने आज भी उनके दीवाने हो जाते हैं.

तब्बू ने अपने बालों को एक टॉप बन में रखा था और गोल्डन हूप इयररिंग्स के साथ एक सफेद हॉल्टर-नेक ड्रेस पहनी थी।गोवा बीच पर हैट पहनकर तब्बू सुकून के पल बिताने पहुंचीं.