टी-20 वर्ल्ड कप : आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा कड़ा मुक़ाबला , चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

यूएई और ओमान में जारी टी-20 वर्ल्ड कप अब आखिरी पड़ाव पर है। आज से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हो गए हैं, जहां पहले खिताब की तलाश में न्यूजीलैंड 2010 की चैम्पियन इंग्लैंड से अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भिड़ेगी।

इंग्लैंड टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह का खेल दिखाया है, वह उसे निश्चित तौर पर दुनिया की नंबर वन टीम बनाती है, लेकिन उसके साथ समस्या खिलाड़ियों की चोट से है। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के चोटिल होकर बाहर होने से इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है।

हालांकि टीम के लिए अच्छी बात यह है कि जब भी वह मुसीबत में फंसी, तब-तब हर खिलाड़ी ने अपनी जिम्मेदारी समझी और उसे संकट से उबारा। टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर 12 स्टेज के आखिरी मैच में बेशक हार मिली, लेकिन यह हार उसके लिए फायदेमंद ही साबित हो सकती है।

रॉय के न होने पर इंग्लैंड के पास बल्लेबाजों की फौज मौजूद है, जो उसे दूसरी बार खिताब दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इंग्लैंड के लिए बटलर, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली जैसे खिलाड़ी खास रहे हैं, जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।