नाश्ते में बनाए स्वीट कॉर्न मेयो सैंडविच, जानिए पूरी रेसिपी

सुबह का नाश्ता शरीर को फिट और एनर्जेटिक रखने में अहम भूमिका निभाता है. अक्सर लोग जल्दबाजी के चलते नाश्ते को स्किप कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना सेहत के लिहाज से हानिकारक हो सकता है. इसलिए पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ते व्यक्ति को दिनभर स्वस्थ तरीके से काम करने में सहायक सिद्ध होता है.

स्वीट कॉर्न में विटामिन, मिनरल के साथ कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. आप स्वीट कॉर्न की अलग-अलग डिश बनाकर इन्हें अपनी डेली लाइफ का हिस्सा बना सकते हैं. सैंडविच एक ऐसा नाश्ता है, जो झटपट बनने के साथ स्वाद और सेहतमंद होता है. आप स्वीट कॉर्न के साथ प्याज, टमाटर और अपनी मनपसंद सब्जियों को मिलाकर सैंडविच को और भी टेस्टी और हेल्दी बना सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी.

स्वीट कॉर्न मेयो सैंडविच बनाने की सामग्री:
4 ब्रेड स्लाइस
1/2 कप स्वीट कॉर्न
1/4 कप प्याज
1/4 कप शिमला मिर्च
1/2 कप टमाटर
2 टेबलस्पून मेयोनीज
1/4 टीस्पून चाट मसाला
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1/4 टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर
नमक स्वादानुसार
बटर जरूरत के अनुसार

स्वीट कॉर्न मेयो सैंडविच बनाने की विधि:
– स्वीट कॉर्न मेयो सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में सभी स्वीट कॉर्न, प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डाल लें.
– इसमें मेयोनीज, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर और नमक डालकर मिक्स कर स्टफिंग तैयार करें.
– एक ब्रेड की स्लाइस पर एक चम्मच मिश्रण रखकर दूसरी ब्रेड से कवर कर दें.
– मीडियम आंच पर तवे पर बटर डालकर गरम करने के लिए रखें.
– ब्रेड रखकर दोनों तरफ से हल्का सुनहरा होने तक सेंक लें.
– इसी तरह से सारी सैंडविच तैयार कर लें.
– तैयार है स्वीट कॉर्न मेयो सैंडविच. गरमागरम सर्व करें.