सुष्मिता सेन ने पहली बार इंस्टाग्राम पर शेयर की ये फोटो

पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी सुष्मिता सेन आख़िरकार 10 वर्ष के लम्बे गैप के बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं. सुष्मिता ने इसका एलान कर सोशल मीडिया के तहत कर दिया है. सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर अपनी वापसी के बारे में जानकारी दी है.

 

सुष्मिता ने लिखा- मैं हमेशा उस प्यार की प्रशंसक रही हूं, जिसमें संयम होता है. इस ख़ूबी की वजह से मैं अपने फैंस की फैन हूं. उन्होंने 10 वर्ष तक पर्दे पर मेरी वापसी का इंतज़ार किया.

इस दौरान वो मुझे हर क़दम पर प्रेरित करते रहे, वो भी बिना किसी शर्त के. मैं सिर्फ़ आपके लिए लौट रही हूं. वैसे सुष्मिता ने अभी अपने कमबैक प्रोजेक्ट का ज़िक्र इस पोस्ट में नहीं किया है.