सुशांत केस : सीबीआई ने इस शख्स को पकड़ा, लेकर जा रही यहाँ…

इसके साथ केस से जुड़े हर किरदार की घटना वाले दिन की लोकेशन और लास्ट 24 घंटे की कॉल (सीडीआर के जरिये) की डिटेल्स ली जा रही हैं. सुशांत की 5 डायरियां जो सीबीआई ने कब्जे में ली है वो उनके घर और लोनावला वाले फार्महाउस से बरामद की गई थीं.

 

सुशांत के घर पर लगे CCTV का DVR भी सीबीआई टीम अपने कब्जे में ले रही है. क्या घटना वाले दिन कैमरे काम कर रहे थे? अगर नहीं तो क्या किसी ने जानबूझकर कैमरों के साथ छेड़छाड़ की थी? इसकी जांच होगी. जिस कंपनी ने इस CCTV कैमरे को सुशांत की बिल्डिंग में इनस्टॉल किया था, जो मेंटेनेंस करते थे, उनसे भी पूछताछ होगी.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत की जांच के लिए गठित सीबीआई की टीम (Sushant Singh Rajput Case CBI) ने अपना काम शुरू कर दिया है. सीबीआई टीम सुबह बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची थी.

वहां से सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की डायरीज, मोबाइल, लैपटॉप को अपने कब्जे में लिया. इससे पहले सुबह सुबह-सुबह ही टीम पूछताछ के लिए किसी शख्स को लेकर आई. उसकी पहचान अभी नहीं बताई गई है.