सुनील शेट्टी ने अपनी 30वीं मैरिज एनिवर्सरी पर शेयर की फोटो , देख उड़े लोगो के होश

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ शादी की 30वीं सालगिरह मना रहे हैं। सुनील शेट्टी ने माना शेट्टी को सोशल मीडिया पर बधाई दी है। इसके अलावा आथिया शेट्टी और अहान शेट्टी ने अपने परैंट्स को एनिवर्सरी पर विश किया है।

एक्टर ने अपनी सालगिरह के मौके पर इंस्टाग्राम पर माना के साथ एक थ्रोब्रैक फोटो भी शेयर किया है, जिसपर फैंस कॉमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

सुनील शेट्टी ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी और पत्नी माना शेट्टी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-तब भी सुंदर…सुंदर अब भी …सुंदर हमेशा के लिए…हैप्पी हैप्पी 30वीं एनिवर्सरी वाइफ। फोटो में सुनील ब्लैक कोर्ट पहने नजर आ रहे हैं और उनकी पत्नी माना ने भी सिल्वर कोर्ट सुंदर लग रही हैं। फोटो देखकर लग रहा है कि ये तस्वीर किसी इवेंट के दौरान की हैं।