उत्तर प्रदेश में शिक्षकों पर हुई ये सख्त कार्रवाई, देख मचा हडकंप

जिसमें बताया गया है कि 2 अभ्यर्थियों अनीता मौर्या पुत्री भोला सिंह टीआरके कालेज अलीगढ़ व विजय सिंह पुत्र हरि सिंह केआरटीटी कालेज मथुरा को छोड़कर अन्य 812 अभ्यर्थियों की डिग्री फर्जी होने की पुष्टि की गई है। जिलों में कार्यरत इन शिक्षकों को चिन्हित करके नियमानुसार सेवा समाप्ति व एफआइआर की कार्रवाही की जाए।

अदालत ने विशेष अपील किरनलता सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में 26 फरवरी को परिषदीय विद्यालयों में तैनात 814 शिक्षकों की बीएड डिग्री को फर्जी करार दिया था। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उसी के अनुपालन के लिए निर्देश जारी किया है।

परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बेसिक शिक्षा अफसरों को निर्देश दिया है कि नियम व कानूनों के मुताबिक कार्रवाई करें। साथ ही अगर इन शिक्षकों का दूसरे जिले में स्थानांतरण हो गया है तो संबंधित बीएसए को सूचित करें।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में तैनात 812 टीचरों की सेवा खत्मा करते हुए उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के आदेश हुए हैं। इन लोगों का आगरा विश्वविद्यालय की बीएड डिग्री के आधार पर चयन हुआ था, बीते दिनों अदालत ने उनकी डिग्री को फर्जी करार दिया था।