शेयर मार्केट में आज फिर देखने को मिली तेजी, सेंसेक्स 662.63 अंकों से बढ़ा

पिछले कुछ महीनों से शेयर मार्केट में तेजी के चलते अधिक से अधिक लोग इसके प्रति आकर्षित हुए हैं. पहले की तुलना में अब अधिक लोग इक्विटी में पैसे लगा रहे हैं.

डीमैट खाते के जरिए आसान तरीके से और जल्द शेयरों का लेन-देन होता है. हालांकि जैसे कुछ भी 100% परफेक्ट नहीं होता है, वैसे ही डीमैट खाते में भी फर्जीवाड़ा हो सकता है.

वैश्विक बाजारों की तुलना में पछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी ने 45 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस साल जनवरी से लेकर अब तक निफ्टी 19 फीसदी उछला है। मैक्सिको के बाजार ने इस साल 18.97 फीसदी रिटर्न दिया।

ताइवान के बाजार ने 15.70 फीसदी, चीन के बाजार ने 1.94 फीसदी और फ्रांस, कोरिया और अमेरिका के बाजारों ने इससे भी कम रिटर्न दिया। एक साल में भारतीय शेयर बाजार का बाजार पूंजीकरण 75 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है और विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 2.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। जबकि रिटेल निवेशकों ने एक लाख करोड़ रुपये का निवेश एसआईपी के जरिए किया है। पिछले 20 दिनों में बाजार पूंजीकरण में 10.56 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।