अभी भी मंडियों में जारी है प्याज के बढ़ते दाम का दौर, जानिये आज का रेट

नीति आयोग के मेम्बर रमेश चंद ने  को बोला कि राष्ट्रीय राजधानी  देश के अन्य हिस्सों में नवंबर से प्याज की ताजा ख्ररीफ फसल आनी प्रारम्भ होगी. उसके साथ ही प्याज के दाम नीचे आने लगेंगे. देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय प्याज 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

कीमतों पर रोक रखने के लिए केन्द्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में नाफेड, एनसीसीएफ  मदर डेयरी के पास बिक्री केन्द्रों के माध्यम से अपने बफर स्टॉक से प्याज को 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम की सस्ती दर पर मार्केट में उतार रही है. अन्य राज्यों द्वारा भी इस प्याज की खरीद की जा रही है.