स्टीव वॉ ने अपने जुड़वां भाई मार्क वॉ को लेकर किया ये बड़ा खुलासा, कहा:’हमारी तुलना भी…’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि जब उनके जुड़वां भाई मार्क वॉ टेस्ट टीम में नहीं थे, तब वो कुछ खोया हुआ महसूस कर रहे थे। मार्क ने 2002 में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके दो साल बाद ही स्टीव ने संन्यास ले लिया था।

स्टीव ने कहा, ‘हम शुरूआत से ही साथ रहे. हम एक ही क्लास में थे. हम एक ही बेडरूम में 16 साल तक रहे. हम एक ही टीम में थे और एक ही तरह के कपड़े पहनते थे. हम दोनों में काफी समानता थी, ऐसे में हमारी तुलना भी स्वाभाविक थी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम दोनों ही भाई खेल में अच्छे थे. हम दोनों ने ही खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उस समय हमेशा बातें होती रहती थी कि कौन सा भाई ज्यादा बेहतर है. जब हम दोनों 19 साल के थे और न्यू साउथ वेल्स की टीम में जगह बनाई तो हमने खुद की अलग-अलग पहचान बनाने का फैसला किया.’