उत्तर भारत सहित इन राज्यों को आज गर्मी से मिलेगी राहत, जानें कब होगी बारिश

सावन के महीने में दिल्ली वासी उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली की गर्मी एक बार फिर रिकॉर्ड बनाते हुए दिखाई दे रही है. उत्तर भारत और पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।

साथ ही वहां साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। आने वाले दिनों में इसका मौसम पर प्रभाव पड़ सकता है। मॉनसून टर्फ की बात करें तो ये पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के ऊपर बना हुआ है। साथ ही ओडिशा के तट के पास कम दबाव का क्षेत्र भी विकसित हो चुका है। इसका असर पूरे भारत पर देखने को मिल सकता है।

इससे पहले  के दिन रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया. 38 डिग्री सेल्सियस तापमान के मंगलवार का दिन बीते 10 साल में सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को दिल्ली में मौसम करवट ले सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की सुबह धूप काफी तेज रही और दोपहर में चिलचिलाती धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. तेज धूप होने के कारण लोग घरों से निकलने से बच रहे थे. वहीं गर्मी से बचने के लिए लोगों को पेय पदार्थों का सहारा लेते देखा गया.