कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2017 का घोषित किया अंतिम परिणाम

SSC CGL Result 2017: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2017 (सीजीएल) का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया. इस भर्ती से 8120 अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के मंत्रालयों व विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों के लिए चयनित किया गया है. आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की तीन सूची जारी की है. पहली सूची में असिस्टेंट ऑडिट अधिकारी के लिए चयनित 599 अभ्यर्थियों के नाम हैं तो दूसरी सूची में सहायक सांख्यिकी ऑफिसर के लिए चयनित 50 अभ्यर्थियों के नाम हैं. वहीं तीसरी सूची में इन दोनों पदों को छोड़ शेष 30 प्रकार के पदों के लिए चयनित किए गए 7471 अभ्यर्थियों के नाम हैं.

पेपर लीक को लेकर उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई याचिका व न्यायालय के आदेश पर हुई CBI जाँच की वजह से यह भर्ती दो वर्ष से लंबित थी. उच्चतम न्यायालय से लगी रोक हटने के बाद आठ जुलाई 2018 को हुई इस भर्ती के तीसरे चरण की लिखित इम्तिहान का परिणाम 9 मई 2019 को घोषित किया था. लिखित इम्तिहान में देशभर से 35,990 अभ्यर्थी पास हुए थे, जिनका स्किल टेस्ट 16 जून से 31 जुलाई के बीच कराया गया था. स्किल टेस्ट का मूल्यांकन पूरा होने के बाद आयोग ने शुक्रवार शाम अंतिम परिणाम घोषित किया. इसके साथ ही दो वर्ष से चल रहा परिणाम का इंतजार खत्म हो गया.