IPL को लेकर खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने दिया ये बड़ा बयान, जानकर लोग हुए हैरान

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हम चाहते हैं कि खेल जल्दी शुरू हो। लेकिन इस वक्त आईपीएल और कोई भी दूसरे खेल का आयोजन फिलहाल देश में संभव नही है।

 

सरकार की पहली प्राथमिकता सेहत और सुरक्षा है। हालांकि स्पोर्ट्स एसोसिएशन इस साल अक्टूबर-नवंबर तक IPL और कबड्डी लीग पर फैसला ले सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने देश में दोबारा खेलों को शुरू करने के लिए रोडमैप बनाया है। हमने सभी प्राइवेट और सरकारी कोचिंग सेंटर्स को प्रैक्टिस दोबारा शुरू करने का आदेश दिया है। कोविड-19 के माहौल में हमें फिलहाल बिना दर्शकों के खेलों की आदत डालनी होगी। हमने खेल संघों से इसकी तैयारी करने को कहा है।”

खेल मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के समय में बिना दर्शकों के खेलों का आयोजन कैसे हो ये सोचना होगा। किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन फिलहाल भारत में संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “कोविड के माहौल में हमें फिलहाल बिना दर्शकों के खेलों की आदत डालनी होगी। हमने खेल संघों से इसकी तैयारी करने को कहा है।”

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं। कोरोना के चलते भारत में भी क्रिकेट की सबसे रोमांचक लीग आईपीएल अनिश्चित काल के लिए स्थगित है।

ऐसे में पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस जल्द से जल्द आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि COVID-19 के खतरे को देखते हुए फिलहाल दर्शकों की मौजूदगी में आईपीएल का आयोजन संभव नहीं दिख रहा है।

इस बीच भारत के खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने आईपीएल के आयोजन को लेकर इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम ‘मंत्री सम्मेलन’ में बड़ा बयान दिया है।