बांदा के लिए रवाना हुई प्रवासी मजदूरों से भरी स्पेशल श्रमिक ट्रेन, 338 मेहनतकश आए नजर

गुजरात  के वड़ोदरा बुधवार को बांदा पहुंची प्रवासी मजदूरों से भरी स्पेशल श्रमिक ट्रेन में 338 मेहनतकश कम मिले। वड़ोदरा से भेजी गई सूची में 1,908 लोगों के नाम थे, जबकि बांदा स्टेशन पर 1,570 लोग ही मिल पाए।

यानी 338 मेहनतकश कम थे। वे ट्रेन में चढ़ नहीं पाए या फिर चलती ट्रेन से कूदकर लापता हो गए। यदि नहीं चढ़ पाए थे तो वड़ोदरा प्रशासन को ताजी स्थिति से बांदा प्रशासन को अवगत कराना चाहिए, लेकिन ऐसा भी नहीं किया गया।

इस विषय में बांदा के जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल कहते हैं कि बुधवार प्रातः काल स्पेशल श्रमिक ट्रेन में 1,908 के बजाय 1,570 (मृत महिला सहित) लोग ही मिले हैं, जिन्हें उनके गंतव्य जिला तक सरकारी बसों से भेज दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘वड़ोदरा से बांदा तक रास्ते में ट्रेन कहीं नहीं रुकी। होने कि सम्भावना है कि किसी कारणवश बाकी मेहनतकश ट्रेन में चढ़ न पाए हों.’