साउथ एक्ट्रेस चांदनी चौधरी ने किया ये काम , देख फैस हुए दीवाने

चांदनी चौधरी की फोटोज को 74 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, एक को 46 हजार और दूसरी को 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

 

चांदनी चौधरी इंस्टाग्राम  पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके यहां पर पांच लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.  बता दें कि चांदनी एक यूट्यूब हीरोइन के तौर फेमस हुई थीं. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने ढेर सारी शॉर्ट फिल्में की है.

चांदनी चौधरी ने छोटी ड्रेस में कई फोटोज (Chandini Chowdary Photos) शेयर की है. इनमें उनकी अदाएं देखते ही बनती हैं. कुछ फोटोज को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.