जल्द लॉंच होगी Mahindra Bolero Neo , जाने कीमत से लेकर फीचर

महिंद्रा ने TUV300 को Bolero Neo से रिप्लेस कर दिया है। महिंद्रा TUV300 Plus को बाजार में पेश करती थी, जो कि स्टैंडर्ड TUV का एक लंबा वर्जन था। Mahindra ऑल-न्यू Bolero Neo के साथ भी इसी तरह की योजना पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा भारतीय बाजार में Bolero Neo Plus को लॉन्च करने के लिए काम कर रही है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra (महिंद्रा) ने हाल ही में भारतीय बाजार में ऑल-न्यू Bolero Neo लॉन्च की है। स्कॉर्पियो और न्यू Thar पर आधारित जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित, नई बोलेरो नियो में पीछे की तरफ जंप सीटों के साथ 5+2 सीटिंग लेआउट का ऑप्शन दिया गया है।

अब महिंद्रा Bolero Neo Plus (बोलेरो नियो प्लस) वेरिएंट पर काम कर रही है, जो इस एसयूवी के स्टैंडर्ड वर्जन से काफी लंबी होगी और 9-सीटर लेआउट के साथ आएगी।