जल्द लॉंच होगी Tata की 10 नई Electric कारें, जाने कीमत से लेकर फीचर

फिलहाल टाटा की दो इलेक्ट्रिक कार हैं नेक्सन ईवी और टिगॉर ईवी। दोनों कारों का कंबाइंड मार्केट शेयर 77 प्रतिशत है। यहां तक कि टाटा नेक्सन ईवी देश की टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है।

जनवरी 2020 में लॉन्च हुई इस कार की मार्च 2021 तक करीब 4000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है। ये कार यहां तीन वेरिएंट्स: XM, XZ और XZ Lux में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 13.99 लाख रुपये, 15.56 लाख रुपये और 16.56 लाख रुपये है।

कंपनी के 76वी एनुअल रिपोर्ट के बारे में अपने शेयर होल्डर्स से बात करते हुए टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी 2025 तक 10 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की योजना बना रही है।

इसके अलावा कंपनी भारत में नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करते हुए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बेहतर बनाएगी। बैट्री सप्लाय चेन को मजबूत करने के लिए टाटा कंपनी भारत और यूरोप में सेल और बैट्री मैन्युफैक्चरर्स के साथ पार्टनरशिप में काम करने की रूपरेखा भी तैयार कर रही है।

देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की मांगे तेजी से बढ़ रही है। जिसके देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां पर अपने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।

हर दिन कोई न कोई ईवी वाहन मार्केट में लॉन्च हो रही है। अब देश की बड़ी वाहन निर्माटा कंपनी टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में कई इलेक्ट्रिक वाहन घरेलू बाजार में उताने वाली है। इसके लिए टाटा ने जबरदस्त प्लान तैयार कर लिया है।