जल्द लांच होगी 2021 Polo GTI हैचबैक कार , जाने क्या होगी कीमत

 कंपनी Polo GTI को उसी MQB A0 प्लेटफार्म पर बनाने जा रही है, जिस प्लेटफार्म पर नई जेनेरशन के polo को तैयार किया गया था. इसी चलते इस कार की लम्बाई 4.05 मीटर, चौड़ाई 1.75 मीटर और ऊंचाई 1.45 मीटर होगी. नई कार का व्हीलबेस रेगुलर polo के जैसे ही 2.56 मीटर का होगा, कंपनी ने इस कार में लगेज कैपेसिटी 351 लीटर देगी.

जर्मन वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने Polo GTI के नेक्स्ट जेनेरशन कार को लॉन्च करने वाली है. अपने वर्ल्ड प्रीमियर के पहले, कंपनी ने इस नई 2021 Polo GTI कार के झलक को share किया.

जिसमें दिखाया है कि आने वाली नई कार कैसी दिखती है. कंपनी ने अपनी इस polo GTI के स्पोर्ट वर्जन हैचबैक कार के वर्टिकल स्पोर्टी वर्जन डिज़ाइन के स्केच को जारी किया है.

कंपनी ने अपनी इस नई कार को अप्रैल में शो करने के कुछ हफ्ते बाद ही दुनिया के सामने पेश करने वाली है. कंपनी ऑफिशियली नई Volkswagen Polo GTI कार के वर्ल्ड प्रीमियर को जून 2021 के आखिरी हफ्तों में करेगी.