न्यूजीलैंड के विरूद्ध ईशांत शर्मा ने लिए इतने विकेट

ईशांत ने एक बार फिर साबित किया कि वे क्यों टीम इंडिया के बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज हैं। ईशांत ने पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं आर अश्विन ने तीन विकेट लिए, जबकि शमी व बुमराह एक-एक विकेट ले सके।

 

ईशांत ने मैच के दूसरे दिन टॉम लॉथम, टॉ ब्लंडल, व रॉस टेलर को आउट किया था। इसके बाद तीसरे दिन उन्होंने टिम साउदी व ट्रेंट बोल्ट को आउट कर अपना पांचवा विकेट लिया।

टीम इंडिया जब न्यूजीलैंड के विरूद्ध वेलिंटन टेस्ट की पहली पारी में 165 रन पर आउट हुई थी। तब लगा था कि टीम यह टेस्ट कहीं पराजय न जाए।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने बहुत बेहतर बल्लेबाजी की व पहली पारी में 348 रन बनाए। इसमें ईशांत शर्मा ने बढ़िया गेंदबाजी की व पारी में पांच विकेट हॉल हासिल किया।