प्रदुषण की चपेट में आया ये शहर, लगा भारी जुर्माना

गाजियाबाद शहर प्रदूषित शहरों की सूची में नंबर एक पर पहुंच चुका है सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई सोमवार को 396 दर्ज किया गया था जिसके बाद इसमे मंगलवार को बढ़ोतरी हुई जिसके चलते शहर का एक्यूआई 421 तक पहुंच गया

 

देश के प्रदूषण की अगर बात की जाए तो गाजियाबाद ही एक ऐसा शहर है जिसकी एक्यूआई स्थिति खतरे में बनी हुई है जिले में वायु प्रदुषण की अगर बात की जाए गाजियाबाद की हालत बेकार बनी हुई है गाजियाबाद के बाद देश के दूसरे सबसे प्रदूषित शहर में शामिल हुआ ग्रेटर नोएडा जिसका एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) मंगलवार को 395 रेकॉर्ड किया गया

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हवा में इतना प्रदूषण फैलाने के लिए कई कड़े जुर्माने लगा चुकी है जिसके चलते नवंबर से अभी तक प्रदूषण फैलाने वाले लोगो पर 50 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगा चुकी है पर लोग प्रदूषण फैलाने से बाज नही आ रहे हैं न तो सड़कों पर धूल-धक्कड़ की कमी आई है  न ही वाहनों से निकलने वाला धुआ कम हुआ है पिछले कई दिनों से प्रदूषण से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है 4 दिसंबर से लगातार एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है पिछले दो दिनों में यह 400 तक पहुंच चुका है

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे नीचे जो शहर थे उनका प्रदूषण स्तर बेकार श्रेणी में दर्ज किया गया शहर में वसुंधरा क्षेत्र सबसे प्रदूषित रहा यहां पर एक्यूआई 450 तक पहुंच गया है पीएम दस का स्तर 441  पीएम 2.5 का स्तर 289 दर्ज किया गया वहीं लोनी का एक्यूआई 423 दर्ज हुआ यहां पर पीएम दस 402  पीएम 2.5 का स्तर 213 रहा इंदिरापुरम का एक्यूआई 418 रहा यहां पर पीएम दस  पीएम 2.5 का स्तर 371  257 दर्ज हुआ वहीं संजय नगर का एक्यूआई 413 रहा यहां पर पीएम 2.5 का स्तर 213  पीएम दस का स्तर 309 रहा