इस वजह भाजपा ने इन नेताओं पर की कड़ी कार्रवाई, जब 20 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित तो…

झारखंड विधान सभा चुनाव के बीच हो रहें घमासान कर होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में आलम यह है की भाजपा पार्टी के 20 नेताओं पर पार्टी से निष्कासित करने कहर टूट पड़ा है जी हां आपको बताते चलें की, झारखंड में विधानसभा चुनावों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बागियों पर कड़ी कार्रवाई की है।

बतादें की, मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे बागी सरयू राय को पार्टी से निकाल दिया गया है। सरयू राय समेत 20 नेताओं को छह साल के लिए भाजपा से निष्कासित किया गया है। बताया जा रहा है कि चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों पर संगठन ने पहला चाबुक चलाया है।

अनुशासन के लपेटे में पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखाए जाने वाले ऐसे नेताओं की संख्‍या अभी और बढ़ सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने बागी हो चुके वरिष्ठ नेता सरयू राय समेत 20 नेताओं को पार्टी से छह साल के निष्कासित कर दिया है।

पार्टी से निकाले जाने वालों में सरयू राय के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत काले व पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई के अलावा महेश सिंह, दुष्यंत पटेल, अमित यादव, सुबोध श्रीवास्तव, असीम पाठक, रजनीकांत सिन्हा, सतीश सिंह, रामकृष्ण दुबे, डीडी त्रिपाठी, रामनारायण शर्मा, रतन महतो, हरे राम सिंह, मुकुल मिश्र, सर्वेश सिंह, संजय सिन्हा, मिथिलेश पाठक और त्रिभुवन प्रसाद भी शामिल हैं।