होली के दूसरे दिन सामने आए कोरोना के इतने मामले, बच के रहे लोग वरना…

राजधानी में सोमवार को 1,904 नए केस आए. यह इस साल एक दिन में मिलने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 29 मार्च को 1,881 केस आए थे. पिछले 24 घंटे में यहां 1,411 मरीज ठीक हुए और 6 संक्रमितों की मौत हुई. यहां अब तक 6.59 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, 6.40 लाख ठीक हुए हैं और 11,012 ने जान गंवाई है. अभी 8,032 का इलाज चल रहा है.

यहां सोमवार को 2,868 नए मरीज मिले. 2,583 ठीक हुए, जबकि 59 की मौत हुई. इससे ज्यादा 102 मौत सिर्फ महाराष्ट्र में हुईं. पंजाब में अब तक 2.34 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 2.03 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 6,749 की मौत हुई है. फिलहाल 24 हजार 143 लोगों का इलाज चल रहा है.

यहां सोमवार को 2,252 नए कोरोना मरीज मिले. 1,731 मरीज ठीक हुए, जबकि 8 की मौत हुई. राज्य में अब तक 3.03 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 2.86 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 4,500 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल 12,041 लोगों का इलाज चल रहा है.

यहां सोमवार को 31,643 नए मरीज मिले. 20,854 ठीक हुए, जबकि 112 की मौत हुई. 24 घंटे में नए केस में 10 हजार की गिरावट देखी गई. राज्य में अब तक 27.45 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 23.53 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 54,283 की मौत हुई है. यहां फिलहाल 3.36 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.

देश में अब तक 1 करोड़ 20 लाख 95 हजार 855 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. 1 करोड़ 13 लाख 93 हजार 21 अब तक ठीक हो चुके हैं. 1 लाख 62 हजार 114 लोगों ने अब तक इस वायरस से जान गंवाई है.

फिलहाल 5 लाख 40 हजार 720 लोगों का अभी इलाज चल रहा है यानी ये कोरोना के एक्टिव केस हैं. अब तक 6 करोड़ 11 लाख 13 हजार 354 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

देश में कोरोना वायरस के दूसरे लहर (Covid-19 Second Wave in India) का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में देशभर में 56 हजार 211 नए कोरोना संक्रमित मिले.

सोमवार को 37 हजार 28 लोग ठीक हुए और 271 की मौत हो गई. इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 18,883 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.