पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने नए मामले , 541 मरीजों ने तोड़ा दम

कोरोना की दूसरी लहर के नियंत्रण के लिए देश के 8 राज्यों में अभी भी पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां है। जिनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल है। यहां पिछले लॉकडाउन की तरह अब भी कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।

इस बीच केरल में कोरोना के नए मामले अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,624 नए मामले सामने आए हैं, 16,865 लोग ठीक हुए और 80 लोगों की मौत हुई है।

आईसीएआर के मुताबिक बीते दिए 17,89,476 नमूने लिए गए। अब तक किए गए ऐसे परीक्षणों की कुल संख्या 46,82,16,510 है। वहीं केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार अब तक कोरोना वायरस के खिलाफ 47,02,98,596 टीके लगाए जा चुके हैं।

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच लगातार नए मामलों में तेजी आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,831 नए मामले सामने आए है और 39,258 लोग ठीक हुए है। इस दौरान 541 लोगों की मृत्यु हुई। जिसके बाद रिकवरी दर 97.36% है।